Paper 2 - GK & GS - Sub Inspector 2021 (14/09/21)

 2 mark

| -0.66 mark |

 120 minutes

Question 1:

नायनार कौन थे ?

Question 2:

आगरा नगर की स्थापना किसने की ?

Question 3:

उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश अधिकांशतः किन अक्षांशों के बीच महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में पाये जाते हैं ?

Question 4:

विश्व का सर्वोच्च पठार कौन सा है ?

Question 5:

निम्न में से कौन सा एक शंकुधारी वन का वृक्ष नहीं है ?

Question 6:

1734 ई. में आहूत हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता की -

Question 7:

बर्मिंघम प्रसिद्ध है :

Question 8:

निम्नलिखित में से कौन सी भू-आकृति दर्रा न होकर पहाड़ी शृंखला है ?

Question 9:

भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है ?

Question 10:

किस प्रकार के लौह-अयस्क में चुम्बकीय गुण होते हैं ?

Question 11:

कौन सा लौह-इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था ?

Question 12:

मरमारा सागर \( \qquad \) के मध्य स्थित है।

Question 13:

मुकन्दरा पहाड़ियाँ स्थित हैं :

Question 14:

सोम-कमला-अंबा सिंचाई परियोजना का निर्माण किस जिले के लिए किया गया है ?

Question 15:

किस खनिज से सीमेंट चादें, टाइलें, फिल्टर्स, बॉइलर्स तथा अन्य ताप निरोधक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है?

Question 16:

गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड ने चुकंदर से चीनी बनाना कब से प्रारम्भ किया था ?

Question 17:

निम्नलिखित में से कौन सी पाइपलाइन केवल गैस का परिवहन करती है?

Question 18:

निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा केन्द्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई?

Question 19:

सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I
I. विधि निर्माण की प्रक्रिया
II. न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति
III. स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांत
IV. अवशिष्ट शक्तियाँ

सूची-II (विदेशी संविधानों से ग्रहण किये)
a. फ्रांस का संविधान
b. ब्रिटिश संविधान
c. संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
d. कनाडा का संविधान

Question 20:

सोनाड़ी नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं ?

Question 21:

यह कथन किसका है, "मैं आपके इस विचार से सहमत हूँ कि यद्यपि हमारे संविधान में ऐसे उपबन्धों का समावेश भी है जो केन्द्र को ऐसी शक्ति प्रदान कर देते हैं जिनमें प्रान्तों की स्वतंत्रता समाप्त सी हो जाती है, फिर भी यह परिसंघात्मक संविधान है" ?

Question 22:

राज्य सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित कर सकता है । ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य निम्नांकित में से किस आधार समूह पर कोई विभेद नहीं कर सकता है ?

Question 23:

लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करेगा ?

Question 24:

राज्यों के किस समूह में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका है ?

Question 25:

भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करते हैं -

Question 26:

राजस्थान पंचायती राज (उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में उनके लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण) नियम, 2011 के अन्तर्गत निम्नांकित में से कौन सी परिस्थिति में ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलायी जा सकती है ?

Question 27:

राजस्थान के किस मुख्यमंत्री की 'कामचलाऊ सरकार' (केयरटेकर गवर्नमेन्ट) के विरुद्ध विधान सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था ?

Question 28:

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

Question 29:

विशाखा बनाम राजस्थान सरकार प्रकरण में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन का सम्बन्ध है

Question 30:

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का है?

Question 31:

यदि उप-राष्ट्रपति का पद रिक्त है, तो भारत का राष्ट्रपति निम्नांकित में से किसे सम्बोधित करते हुए अपना त्यागपत्र देगा ?

Question 32:

राजस्थान लोक सेवा गारन्टी डिलिवरी अधिनियम के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?

Question 33:

निम्नांकित में से कौन सी राज्यपाल के पद के लिए शर्तें हैं ?
i. वह भारत का नागरिक है।
ii. वह संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा।
iii. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
iv. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।

Question 34:

नरसिम्हन समिति संबंधित है -

Question 35:

भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य विषय (theme) क्या था ?

Question 36:

सामाजिक न्याय सन्तुलन है :

Question 37:

भारत सरकार ने एक सुधार पैकेज (आत्मनिर्भर भारत अभियान) की घोषणा की। यह प्रोत्साहन पैकेज भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत था?

Question 38:

सार्वजनिक आवश्यकताएँ जो उपभोक्ताओं की वरीयता के आधार पर संतुष्ट होती हैं, कहलाती हैं :

Question 39:

भारत सरकार की 'पहल' (PAHAL) योजना संबंधित है

Question 40:

निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक (HDI) का सूचक नहीं है?

Question 41:

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाएँ जो राजस्थान राज्य से सम्बद्ध है और जिनका जन्म \( \qquad \) की पहली तारीख या उसके बाद हुआ है, वित्तीय सहायता के लिए पात्र हैं।

Question 42:

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - सूक्ष्म सिंचाई (PMKSYMI) के तहत किसानों की सभी श्रेणियों के लिए केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी का क्या अनुपात है ?

Question 43:

राजस्थान सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 1.0 के अनुसार किस जिले ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये ?

Question 44:

जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला है :

Question 45:

राजस्थान में नवजीवन योजना प्रारम्भ की गई है :

Question 46:

लेखांकन में समाहित है :
a. आँकडों के संग्रहण की प्रणाली एवं उक्त प्रणाली द्वारा सूचनाओं का प्रेषण
b. लेन-देन पर नजर रखना
c. वित्तीय जानकारी देना

Question 47:

निम्न में से कौन सा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है ?

Question 48:

पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर क्यों झुक जाता है ?

Question 49:

मानव शरीर में ग्लूकोज इस रूप में संगृहीत होता है :

Question 50:

मनुष्य के शरीर का कठोरतम पदार्थ है

Question 51:

थारपारकर किस पशु की नस्ल है ?

Question 52:

निम्न में से किस समग्र को राष्ट्रीय आय कहा जाता है ?

Question 53:

निम्नलिखित में से कौन सी सब्जी मूल (जड़) नहीं है ?

Question 54:

निम्न में से डेटा की सबसे छोटी संभव इकाई क्या है ?

Question 55:

कौन सा पानी में घुलनशील विटामिन है ?

Question 56:

निम्नलिखित में से कौन सी गैसें अम्लीय वर्षा के लिए मुख्यतः उत्तरदायी हैं?

Question 57:

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?

Question 58:

शब्द 'नैनो-टेक्नोलॉजी' का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

Question 59:

सीएसआईआर का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) स्थित है।

Question 60:

विद्युत प्रतिरोध की इकाई होती है

Question 61:

निम्न में से कौन सा रसायन एलर्जी क्रिया के दौरान मुक्त होता है ?

Question 62:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना कब हुई ?

Question 63:

कथन : "इलाके में बाढ़ से प्रभावित बहुत से लोग राहत शिविर में भोजन, पानी और आश्रय के लिए इकट्ठे हो गये ।"
अवधारणाएँ :
I. बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने हेतु राहत शिविर में पर्याप्त सामग्री है ।
II. वो लोग जिनके घर पानी में पूर्णरूप से डूबे हैं उनको राहत शिविरों में अस्थायी आश्रय दिया जायेगा ।
III. अभी बाढ़ से प्रभावित बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो राहत शिविरों में नहीं पहुँच सके।
तब कौन सा/कौन सी अवधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित हैं ?

Question 64:

अभिकथन (A): पत्तियों का रंग हरा है। कारण (R): क्लोरोफिल, पत्तों में मौजूद एक हरा वर्णक है। सही विकल्प चुनें:

Question 65:

फुकुशिमा दायची (जापान) न्यूक्लियर त्रासदी में प्राथमिक रूप से निकलने वाले रेडियोएक्टिव न्यूक्लीयाइड्स थे -

Question 66:

दी गई संख्या श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को बताएँ :
\[12,6,18,9,26,13,36,18, ?\]

Question 67:

134 का अर्थ है 'अच्छी और स्वादिष्ट'
478 का अर्थ है 'अच्छी तसवीरें देखें'
729 का अर्थ है 'तसवीरें फीकी हैं'
निम्नलिखित में से कौन सा अंक 'देखें' के लिए है ?

Question 68:

एक परिवार के छः सदस्य A, B, C, D, E और F एक साथ यात्रा कर रहे हैं। 'B', 'C' का पुत्र है लेकिन 'C', 'B' की माता नहीं है। 'A' और 'C' विवाहित दम्पत्ति हैं। 'E', 'C' का भाई है। 'D', 'A' की पुत्री है। 'F', 'B' का भाई है।
तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?

Question 69:

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

Question 70:

दो व्यक्तियों A तथा B की आय का अनुपात \( 8: 5 \) तथा उनके व्यय का अनुपात \( 5: 3 \) है। यदि A तथा B की बचत क्रमशः ₹ 2,400 तथा ₹ 2,000 हैं, तो \( A \) की आय (रुपयों में) है :

Question 71:

राजस्थान के एक शहर की जनसंख्या \( 3,00,000 \) है । इसमें से \( 1,80,000 \) पुरुष हैं व कुल जनसंख्या का \( 50 \% \) शिक्षित हैं। यदि \( 70 \% \) पुरुष शिक्षित हों, तो अशिक्षित महिलाओं की संख्या है :

Question 72:

किसी धन पर एक निश्चित ब्याज दर पर, दो वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 120 और चक्रवृद्धि ब्याज \( ₹ 129 \) है, तो ब्याज दर होगी :

Question 73:

तियान्गोंग है -

Question 74:

\( \left(1-\frac{1}{3}\right)\left(1-\frac{1}{4}\right)\left(1-\frac{1}{5}\right) \ldots \left(1-\frac{1}{n}\right) \) बराबर है :

Question 75:

भारत के 24 वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?

Question 76:

"इंडिया एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट 2021" को जारी किया गया

Question 77:

बहुचर्चित कृषि विधेयक (2020) भारतीय संसद में किसने पेश किया ?

Question 78:

निम्न में से कौन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे ?

Question 79:

भारोत्तोलक मीराबाई चानु किस भारतीय राज्य से हैं ?

Question 80:

मार्च, 2021 में बंद किया गया तालचर थर्मल पॉवर प्लान्ट अवस्थित है -

Question 81:

'अल-अक्शा मस्जिद' स्थित है-

Question 82:

मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का मुख्यालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित है :

Question 83:

राजस्थान में मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए : A. योजना के तहत कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे को ₹ 1 लाख तत्काल सहायता के रूप में दिए जाएंगे। B. ऐसे अनाथ बच्चे को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह ₹ 3,500 दिए जाएंगे। सही विकल्प चुनिए:

Question 84:

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान में प्रारम्भ की गई

Question 85:

"कोविसेल्फ" क्या है ?

Question 86:

आई.टी. नियम, 2021 में ट्रेसेबिलिटी प्रावधान क्या है ?

Question 87:

भारत द्वारा टोक्यो ओलम्पिक 2020 में जीते गए पदकों की संख्या है :

Question 88:

चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने चाँद की सतह पर मौजूद जिस क्रेटर की तसवीर ली वह है :

Question 89:

मारवाड़ से निष्कासन के बाद दुर्गादास को मेवाड़ राज्य में क्या पद दिया गया ?

Question 90:

"अटपटी पगड़ी" चित्रकला की किस शैली से संबंधित है ?

Question 91:

जोती हुई कृषि भूमि का साक्ष्य प्राप्त हुआ है -

Question 92:

मानगढ़ नरसंहार किस वर्ष में हुआ?

Question 93:

"वेदों की ओर चलो" का नारा दिया था -

Question 94:

'बणी-ठणी' चित्र किस शैली का है?

Question 95:

अग्नि कुण्डों के साक्ष्य मिले हैं

Question 96:

राजस्थान में लोकनायक के नाम से किन्हें जाना जाता है ?

Question 97:

आधुनिक भारत के पिता के नाम से कौन जाना जाता है ?

Question 98:

कजली तीज का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है ?

Question 99:

किस दुर्ग को अबुल फज़ल ने बख्तरबंद दुर्ग कहा है ?

Question 100:

सुभाषचन्द्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का संबोधन किया था